logo

मतदान चोर, कुर्सी छोड़" — अकोला में कांग्रेस का भव्य कैंडल मार्च

"मतदान चोर, कुर्सी छोड़" — अकोला में कांग्रेस का भव्य कैंडल मार्च

अकोला : मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और गड़बड़ियों के विरोध में अकोला महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार शाम भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मतदाता सूची घोटाले का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में फेरबदल कर गैरकानूनी तरीके से सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया है।

इसी आंदोलन के तहत अकोला में “मतदान चोर, कुर्सी छोड़” के नारों के साथ मोर्चा निकाला गया। मोर्चा स्वराज्य भवन से शाम सात बजे शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए लोकतंत्र और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की मांग की। इस दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।

इस मोर्चे में पश्चिम अकोला विधानसभा क्षेत्र के विधायक साजिद खान पठान, प्रकाश तायडे, महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाटील वानखेडे, अशोक अमानकर, प्रशांत पाचडे, अक्षय राऊत, महेंद्र गवई, पराग कांबळे, फजलू पहलवान, कपिल रावदेव, मोहम्मद इरफान, मोईन खान, आशीष पांडे, फिरोज गवली, गणेश कलसकर, दत्ता डिक्कर, सैय्यद शहजाद, पंकज वाधवे, सचिन तिडके, विनोद मराठे, हनीफ भाई, नवेद गवली, असीफ खान, समीर बरतनवाले, रेहमान बाबू, प्रशांत प्रधान, संदेश वानखेडे, सुनील वानखेडे, मोहम्मद नौशाद, तश्वर पटेल, अब्दुल्ला, वसीम खान, विजय देशमुख, सकावत शाह, अतुल अमानकर, अकरम भाई सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

0
24 views