
लाल किले से PM मोदी का सबसे लंबा भाषण, 103 मिनट तक बोले प्रधानमंत्री, सेना को सलाम और पाकिस्तान को दी चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने गुड्स एंड सर्विस टैक्स बड़े बदलावों का संकेत दिया. पीएम ने कहा कि दिवाली पर खास गिफ्ट मिलेगा. अहम बात यह भी है कि प्रधानमंत्री ने इस बार अपने भाषण के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. पीएम 103 मिनट तक देश को संबोधित करते रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले साल 2024 में सबसे लंबा भाषण दिया था. वे 98 मिनट तक बोले थे. वहीं 2023 में 90 मिनट तक संबोधित किया था. पीएम ने 2022 में 82 मिनट और 2021 में 88 मिनट का संबोधन दिया था. प्रधानमंत्री मोदी का सबसे छोटा भाषण 56 मिनट का था, जो कि 2017 में दिया था. उन्होंने 2014 में 66 मिनट तक देश को संबोधित किया था.
जीएसटी को लेकर पीएम ने की बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में व्यापक बदलावों का संकेत देते हुए कहा, ''इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली मनाने जा रहा हूं. देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती होगी.'' पीएम मोदी ने जीएसटी दरों की समीक्षा की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे समय की मांग बताया.
उन्होंने घोषणा की कि सरकार आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ कम करने के उद्देश्य से एक नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में भारी कमी की जाएगी. आम लोगों के लिए टैक्स कम किया जाएगा.
युवाओं के लिए बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज से देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 1 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के साथ लागू हो रही है. इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से ₹15,000 दिए जाएंगे.''
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमारे वीर, जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्ल-ए-आम किया, धर्म पूछकर लोगों को मारा गया, पत्नी के सामने उसके पति को गोलियां मार दी गईं, बच्चों के सामने उनके पिता को मौत के घाट उतार दिया गया.''
उन्होंने कहा, ''पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था, पूरा विश्व भी इस प्रकार के संहार से चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. दुश्मन की धरती पर सैंकड़ों किमी. अंदर घुसकर आतंकी हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया, आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया.''
www.merabharatsamachar.com