logo

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राकेश कन्नौजिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लड़ूं ब तिरंगा झंडा और लड्डू का वितरण किया गया

आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राकेश कन्नौजिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय निजामपुर में बच्चों को और वहां के स्टाफ को तिरंगा झंडा और लड्डू का वितरण किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राकेश कन्नौजिया, जिला मंत्री अखिलेश जैसवाल, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, विधानसभा प्रभारी गगन यादव, शिवम श्रीवास्तव,राहुल सहित दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा बच्चों ने जनगण मन अधिनायक जय हो राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष राकेश कन्नौजिया द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण कर मीटिंग की जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के सीतापुर संगठन मंत्री रमाकांत अवस्थी जी ने अपने संगठन के उद्धेश्य और अखंड भारत पर अपने विचार प्रस्तुत किये और भारत को कई सदियों की गुलामी के बाद कैसे आजादी मिली इस की चर्चा पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ की, अखिलेश जैसवाल जिला मंत्री,नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भी स्वतंत्रता कैसे मिली और इसमें हमारे देश के क्रांतिवीरों के बलिदान पर कहानी प्रस्तुत की कार्यक्रम में जिला लखीमपुर खीरी से संगठन मंत्री सीतापुर रमाकांत अवस्थी जी, जिलाध्यक्ष राकेश कन्नौजिया,जिला मंत्री अखिलेश जैसवाल, जिला महामंत्री प्रदीप जैसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, AHP से जिला संयोजक,नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर महामंत्री पारुष श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी गगन यादव, शिवम श्रीवास्तव, विशाल वर्मा, अकुल वर्मा, राहुल, सोनू बजरंगी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे मीटिंग के बाद नगर की पंजाबी कालोनी होते हुए लखीमपुर रोड से नानक चौकी, भूतनाथ लाल्हापुर, अलीगंज रोड, अशोक चौराहा, खुटार रोड, विकास चौराहा से मिल डाइवर्जन रोड से मोहम्मदी रोड बाइपास चौराहा होते हुए पुनः मोहम्मदी रोड लखीमपुर रोड होते हुए पंजाबी कालोनी स्तिथि कार्यालय पर रैली का समापन हुआ।

25
524 views