
ग्राम पंचायत लाना चैता में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह:पंचायत भवन में ग्राम प्रधान ने फहराया तिरंगा, जनता को बताया आजादी का महत्व
संगडाह ब्लॉक के लाना चैता ग्राम पंचायत में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में ग्राम प्रधान श्रीमती रंजना तोमर, उपप्रधान श्री गुमान सिंह ठाकुर, रोजगार सेवक ब्रिज मोहन शर्मा जिला परिषद श्री पृथ्वीराज चौहान व बीडीसी सदस्य श्रीमती विजय लक्ष्मी देवी और भूतपूर्व प्रधान श्री राजेंद्र कुमार, उपप्रधान श्री राजेंद्र चौहान, उपप्रधान सुनील कुमार और सभी वार्ड सदस्य और लाना चैता के गण मान्य लोग ने ध्वजारोहण के कार्यक्रम में प्रधान के साथ हिस्सा लिया।
ग्राम प्रधान ने पंचायत कि जनता को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि यह दिन उन वीर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में जनता को बताया ।
प्रधान ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। लगभग 200 वर्षों की गुलामी के बाद देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। आज भी पूरे देश में इस दिन को उत्साह और गौरव के साथ मनाया जाता है |
प्रगति मीडिया न्यूज़ कपिल ठाकुर सिरमौर