
स्वतंत्रता दिवस उत्सव - डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन द्वारा आयोजन किया गया -
दिनांक : 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन
मुगलसराय (डी डी यू नगर) 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन (चैरिटेबल ट्रस्ट) के तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय परिसर में भव्य ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। डी डी यू नगर चंदौली C.O. कृष्ण कुमार शर्मा ने "ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित नागरिकों, व्यापारियों एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे आज़ादी की लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने धर्म, जाति, वर्ण और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर एकजुट होकर संघर्ष किया, वैसे ही आज हमारा कर्तव्य है कि उन अमर शहीदों को स्मरण करते हुए हम सब संकल्प लें — आज़ादी के साथ भाईचारा और एकता को सदा कायम रखेंगें, और मिल-जुलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएँगे।"
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री इरशाद अहमद (बबलू)ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और देशभक्ति की भावना को पुनः स्मरण करने का अवसर देता है ।
कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारीगण, सम्मानित नागरिक, युवा, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए सभी ने मिलकर संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्टी गण निजामुद्दीन,असद इक़बाल,दीपक कुमार पाल ,डॉ. मनीष दयाल,, प्रिंस कपूर,,मोहम्मद सैफ, डॉ. जावेद,शाहिद,राजन तिवारी,अविनाश मलिक ,महताब आलम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव एखलाक अहमद ने किया ।