logo

जामताड़ा दुमका रोड पालोजोरी के पास जबरदस्त एक्सीडेंट

दुमका पालोजोरी जामताड़ा रोड में एक बहुत दर्दनाक दुर्घटना हो गई दो मोटरसाइकिल वापस में टकरा गए एक मोटरसाइकिल में तीन स्वर और एक मोटरसाइकिल में एकल व्यक्ति था एक हीरो होंडा कंपनी का बाइक और एक बुलेट था जिसमें आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गई जिससे रोड में दो व्यक्ति की स्पोर्ट डेट हो गई और दो अभी सीरियस है बताया जा रहा है कि दोनों बाइक काफी रफ्तार में चल रही थी 15 अगस्त के झंडा फहराने के बाद दोनों विपरीत विपरीत दिशा से आ रहे थे तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई और एक बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सहम गए और सभी लोग जमा होने लगे और दो को पोस्टमार्टम के लिए और दो को इमरजेंसी इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया प्रशासन को तुरंत फोन करके बुलाया गया!!!!

0
0 views