logo

Deoghar खजूरी क्षेत्र खागा सरस हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

देवघर पालोजोरी क्षेत्र में सरस प्लस टू हाई स्कूल खागा में बहुत ही शानदार तरीका से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़ा ही धूमधाम तरीके से मनाया गया इसमें बहुत सारे विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और अपने प्रतिभाओं को प्रकट किया और संस्कृति प्रोग्राम भी किया जिससे 15 अगस्त का माहौल बहुत ही शानदार और खुशनुमा हो गया और विद्यार्थियों को राज से सम्मानित किया गया जिससे विद्यार्थियों का मानना है की इस बार 15 अगस्त बहुत ही शानदार हुआ और जो प्राइस हम लोग को मिला और आगे चलकर और भी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे और 15 अगस्त के शुभ अवसर पर जो प्राइज मिला हम लोग बहुत खुश हुवे सभी टीचर गण को प्रणाम करके वीर शहीदों पर कुछ गाने बजे और सम्मान में झंडा तिरंगा का सलामी देकर तालियां बजाया गया और हमारे देश के लिए वीर शहीद हुए उन पर भाषण दिया गया और उनके बारे में बताया गया की कैसे कितने परिश्रम और कष्ट से हमारे भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाया गया! और अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।।

0
99 views