स्वतंत्रता दिवस पर चिरकुंडा यूथ करेज का प्रेरणादायक कदम
चिरकुंडा: धनबाद जिले के चिरकुंडा यूथ करेज के अध्यक्ष अदिल खान ने आज हमारे राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाज सेवा का अनोखा संदेश दिया।
इस खास दिन पर उन्होंने नन्हें-मुन्ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शैक्षिक सामग्री, शिक्षा संबंधी उपकरण और मिठास भरी चॉकलेट वितरित की।
अदिल खान ने कहा— "देश की सच्ची आज़ादी तभी सार्थक है जब हर बच्चा शिक्षित और सशक्त बने।"
बच्चों की मुस्कुराहट और आंखों में चमक इस बात की गवाही दे रही थी कि यह छोटा-सा प्रयास उनके जीवन में बड़ी उम्मीद जगाने वाला है।
स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करता है, बल्कि समाज में शिक्षा, सहयोग और प्रेम का संदेश भी फैलाता है।