logo

उन्नाव में शंकरपुर सराय में नहीं हो रहा लाॅकडाउन का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

उन्नाव। उन्नाव जनपद के शंकरपुर सराय में लाॅक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। 

जहा एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से अपील करते आ रहे है कि कोरोना जैसी महामारी से अपने देश को बचाने के लिए हमारे साथ मिलकर लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करें, वही दूसरी ओर दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। दुकानदारों के साथ-साथ वहां जाने वाले ग्राहक भी सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

पूरा मामला उन्नाव जनपद के शंकरपुर सराय का है। यहां के निवासी पुलिस की नरमी का पूरा फायदा उठा रहे हैं। यह बात दीगर है कि इस तरह वह अपने तथा अपने परिवार के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। यदि किसी एक व्यक्ति में भी कोरोना का संक्रमण हो गया तो वह पूरे इलाके को संक्रमित कर सकता है। यह जानते हुए भी लोग अपनी लापरवाही से बाज ननहीं आ रहे हैं।


149
24017 views