logo

लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार से रहेंगे टोंक,जयपुर जिले के दौरे पर

सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया रविवार 17 अगस्त से रहेंगे टोंक, जयपुर जिले के दौरे पर लौहार समाज के गणमान्य लोगों से करेंगे मुलाकात,समाज उत्थान के करेंगे चर्चा, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों, राजस्थान मुख्यमंत्री,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, खेल मंत्री से मिलने के लिए सदस्य दल की बनाएंगे रूप रखा।

आगामी आने वाले नगर परिषद से लोकसभा चुनाव तक में लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य को मैदान में उतरा जाएगा, साथ भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा बोर्ड नियुक्तियों में लौहर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य को भी अध्यक्ष बनाया जाए,

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि केंद्र सरकार से लौहार विकास बोर्ड की मांग की भी रूपरेखा बनाई जाएगी,

178
9894 views