
कोटा, हाड़ौती संभाग कोचिंग समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाह से मनाया गया
भारत की आजादी के 79 वां स्वतंत्रता दिवस आरके पुरम स्थित मेहता क्लासेस में ,हाडोती संभाग कोचिंग समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया ।
समिति के मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुरू किया गया। अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने एवं राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया, इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने राष्ट्र की नींव को मजबूत करने का आधार स्तंभ कोई है तो विद्यार्थी है और वह अपने अनुशासन और धैर्य के साथ राष्ट्र को आगे बढ़ा सकते हैं।
समिति के कोषाध्यक्ष नरेश नगर ,जिला संरक्षक आर जांगिड़ ,संगठन मंत्री वीरेंद्र शर्मा इत्यादि ने भी राष्ट्र की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले देशभक्तों के त्याग तपस्या और बलिदानी जीवन एवं देशप्रेम प्रसंग पर प्रकाश डाला।
संभागीय महामंत्री धनेश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया ।अंत में सभी को तिरंगा और मिठाई वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।