स्वतंत्रता दिवस पर पिंकी फाउंडेशन की महिला बाइक रैली ने दिया सशक्तिकरण और एकता का संदेश !
चिरकुंडा: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पिंकी फाउंडेशन ने महिला सशक्तिकरण और एकता का संदेश देने के लिए एक भव्य महिला बाइक रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ शाम 4:30 बजे शहीद चौक से हुआ, जो तलडांगा, सुंदरनगर और मुंडने पाड़ा होते हुए मैथन डैम तक पहुंची।
इस रैली में स्थानीय महिला बाइक सवारों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। तिरंगा लहराते हुए और देशभक्ति के नारों से गूंजते माहौल में महिलाओं ने “महिलाओं के लिए संघर्ष, चिरकुंडा के लिए संघर्ष” का आह्वान किया।
मैथन डैम पहुंचने पर देशभक्ति गीत, जयकारों और समानता एवं प्रगति के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पिंकी फाउंडेशन की ओर से बच्चों और आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज, मिठाई और नाश्ता वितरित किया गया, जिससे स्वतंत्रता दिवस का उत्सव और भी खास व यादगार बन गया।