logo

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण कर बड़े उत्साह से मनाया

आज 79 स्वतंत्रता दिवस पर करधनी शॉपिंग सेंटर कालवार रोड पर भूमिका चैम्बर के मालिक सुभाष गहलोत, केसरी इक्विपमेंट की मालिक श्रीमती सुषमा व्यास, सपना गहलोत, बन्नी बी कैफे के राजा शर्मा, क्राइम बेन इंडिया ट्रस्ट के चेयरमैन नादान सिंह जी, मेघा शर्मा मिस शेखवात, तथा गणमान्य दिपेन्द्र सिंह शेखवात शुभम शर्मा, हिमालय गहलोत और भूमिका गहलोत ने आज के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सत्येंद्र व्यास ने बड़े उत्साह पूर्वक मनाया तथा सभी के साथ मिलकर मुँह मीठा करवाया

7
1127 views