logo

झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन

राज्य के शिक्षा मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का कुछ देर पहले निधन हो गया। वे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में पिछले दो अगस्त से इलाजरत थे और पिछले कई दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे।
उनके निधन की जानकारी झामुमो के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की है। वहीं, रामदास सोरेन के पुत्र ने भी इस दुखद खबर की पुष्टि की है। रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे और अपने सरल स्वभाव, शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते थे।
🙏विनम्र श्रद्धांजलि🙏

4
3388 views