logo

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मनाया गया आजादी का महोत्सव

"स्वतंत्रता की गूँज: स्कूल में देशभक्तिपूर्ण प्रदर्शन का एक दिन"

बिल्स: 79 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फ्यूचर लीडर्स स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया।  दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर चंदौसी के डायरेक्टर डॉक्टर वीरेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव कुमार सिंह उनके साथ अतिथि  के रूप में सतीश गुप्ता, गिरीश मौर्य, सतीश सिंह, और विकास सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। पूरा स्कूल "जन गण मन" की आवाज़ से गूंज उठा, जिससे हर कोई गर्व और देशभक्ति की भावना से भर गया। राष्ट्र गान वादन के पश्चात कार्यक्रमों का प्रारम्भ हुआ। स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर घड़ी डिटर्जेंट आर. एस. पी. एल. लिमिटेड के ए. एस. एम. सनी पाठक, व्यापार नगर अध्यक्ष चंद्रसेन माहेश्वरी, अमित सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक माहेश्वरी और भुवनेश माहेश्वरी ने घड़ी डिटर्जेंट, आरएसपीएल ग्रुप के उद्देश्य, जो भारत में सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। "पढ़ेगा भारत, सुरक्षित भारत" पहल इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। जिसके अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को रबड़ पेंसिल और डिटर्जेंट पाउडर वितरित कराया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया। बच्चों ने अनेक प्रकार के भाषण, कविताएं, देशभक्ति गीत  एवं नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचारों को और देशभक्ति की भावनाओं को व्यक्त किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।  इस अवसर पर विद्यालय के डॉयरेक्टर वी. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के विद्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में वे सुखद भविष्य का निर्माण करेंगे तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के एम.डी. ने देशभक्तों तथा शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमें देश के प्रति वफादार रहने तथा भारत मां से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रधानाचार्य  रविंद्र सिंह ने कहा कि आज ही के दिन हमारा देश परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त होकर एक नई राष्ट्र शक्ति के रूप में उभरा। उत्सव मिठाइयों के वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ, जिससे सभी में राष्ट्र और उसके मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की नई भावना जागृत हुई। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान देने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका की याद दिलाता था।इस अवसर पर जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता,  रूबी मौर्य,  मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम, प्रशांत सिंह,  विशेष चौहान,  दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव,  रूमा सक्सेना, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी,   रंजना राठौर,  दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया सैनी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, अर्शी सैफी, विदित राघव,  तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा प्रिंस परमार, सिदरा खान, तैयबा फातिमा अनामिका सिंह विजय कुमार सक्सेना और हर्षित  शर्मा उपस्थित रहें। संवाद

14
1234 views