logo

झारखण्ड के लिए दुखद खबर नहीं रहे झारखण्ड शिक्षा मंत्री।

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता, घाटशिला से विधायक और झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, निबंधन विभाग के मंत्री थे।

2 अगस्त 2025 को वे अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी और ब्रेन हेमरेज हो गया था। इस वजह से उन्हें जमशेदपुर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया गया था। उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे।

रामदास सोरेन का झारखंड की शिक्षा, राजस्व और जनसेवा में अहम योगदान रहा—उनके निधन को राज्य की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है

13
1030 views