logo

पीलीभीत में हिंदू महासभा की भव्य तिरंगा रैली, दूर-दूर से आए हजारों लोगों ने लहराया तिरंगा

पीलीभीत/बीसलपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदू महासभा की जिला टीम के नेतृत्व में बीसलपुर नगर में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसने नगरवासियों के हृदय में देशभक्ति का ज्वार भर दिया। रैली में बीसलपुर नगर टीम सहित दूर-दूर से आए हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे नगर के मुख्य चौराहे से हुआ, जिसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी और नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन ने किया। रैली स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, नई बस्ती, गांधी मैदान, रेलवे फाटक होते हुए तहसील परिसर तक पहुँची। इस दौरान लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। जगह-जगह व्यापारियों और आमजन ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

देशभक्ति के नारों से गूंजते माहौल में DJ, ढोल और नगाड़ों की थाप ने उत्साह को चरम पर पहुँचा दिया। रैली में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे।

रैली में सुनिल अवस्थी, महंत अवनीश रतन, अनूप शर्मा, आशीष शंखधर, निहाल, शंकर, सुमित कुमार, महेंद्र पाल, शिव कश्यप, मयंक, मुकेश गोस्वामी, सतपाल वर्मा, सुखपाल मौर्य, सर्वेश कुमार कश्यप, शिवम रस्तोगी, पिंटू सक्सेना, राकेश मौर्य, रवि प्रकाश यादव, पियूष गंगवार, विजय मिश्रा, शिव सिंह, रामस्वरूप, प्रतीक ठाकरे और प्रिंस पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगा रैली देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह रैली स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने और तिरंगे के सम्मान का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए निकाली गई।

3
893 views