logo

नागपुर शहर में आज से ट्रैवल्स बसों को ‘नो एंट्री’



नागपुर : शहर में दिन-ब-दिन ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार, 13 अगस्त से शहर की सीमा के अंदर निजी ट्रैवल्स बसों की एंट्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

अब निजी ट्रैवल्स बसें शहर के किसी भी इलाके से यात्री न तो चढ़ा पाएंगी और न ही उतार पाएंगी। जिनके पास खुद की पार्किंग की जगह होगी, सिर्फ वही शहर में बस खड़ी कर सकेंगे। बाकी बसों को शहर के बाहर ही रुकना होगा।

गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग के डीसीपी लोहित मतानी ने आदेश जारी किए हैं। यह पाबंदी अगले एक महीने तक लागू रहेगी। नागपुर की जनसंख्या लगभग 30 से 32 लाख है। फिलहाल करीब 20 लाख दोपहिया और 5 लाख चारपहिया वाहन रोज सड़कों पर चलते हैं। विकास कामों के कारण सड़कें और भी संकरी हो गई हैं। इससे ट्रैफिक जाम रोजाना बढ़ रहा है।

भीड़ बढ़ाने वाले प्रमुख स्थान – सीताबर्डी, विजय टॉकीज चौक, कॉटन मार्केट, व्हेरायटी चौक, रहाटे कॉलोनी, रविनगर, दिघोरी नाका, ऑटोमोटिव चौक, वाड़ी और हिंगणा। यहां पर निजी ट्रैवल्स बसें बीच सड़क पर रुककर पिकअप-ड्रॉप करती हैं। इससे जाम, ध्वनि और वायु प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है।

अभी शहर में रोज दौड़ रही बसें

वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर मार्ग – 642

अमरावती, पुणे, नाशिक मार्ग – 190

छिंदवाड़ा मार्ग – 78

जबलपुर, भोपाल, इंदौर मार्ग – 296

भंडारा, गोंदिया, छत्तीसगढ़ मार्ग – 92

उमरेड, गढ़चिरोली मार्ग – 308

3
360 views