logo

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नरेंद्र दत्त भृगुवंशी ने दी शुभकामनाएं

दिल्ली। भृगुवंशीय ब्राह्मण मंदिर एवं धर्मशाला प्रबंध समिति, शुक्रताल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र दत्त भृगुवंशी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सत्य, धर्म और न्याय की स्थापना का प्रेरणास्रोत है। उनका उपदेश हमें कर्मयोग, करुणा और धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है। जन्माष्टमी का यह पर्व समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देता है।”

भृगुवंशी ने देशवासियों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर सभी लोग श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।

उनकी शुभकामनाओं के साथ ही भक्तिमय वातावरण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है।

40
2033 views