logo

वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार नरेश कुमार शर्मा ‘दिल्ली नरेश’ ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार नरेश कुमार शर्मा ‘दिल्ली नरेश’, भक्त शिरोमणि श्रीराम भक्त सेवा श्री संस्थान से जुड़े हुए, ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की हैं।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हम सभी पर सदा बना रहे। श्रीकृष्ण केवल भक्तों के जीवन में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए धर्म, सत्य और न्याय का संदेश देते हैं। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें सनातन संस्कृति की महिमा को आत्मसात करने और धर्मपथ पर चलने की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “जय श्रीकृष्ण, सनातन धर्म की जय हो, सत्य सनातन संस्कृति की जय हो और समस्त सनातनी संतों व भक्तों की जय हो।”

उनके इस संदेश को पाकर समाजसेवी व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी जन्माष्टमी पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।

11
3528 views