logo

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, फादर गिल ने फहराया तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर हैवलॉक चर्च में उमड़ा उत्साह

आगरा। 15 अगस्त के अवसर पर कैंट स्थित हैवलॉक चर्च में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। चर्च के फादर गिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। चर्च की कमेटी की ओर से आए हुए लोगों के लिए लड्डू वितरण की व्यवस्था की गई। वहीं चर्च की महिलाओं ने अपने-अपने देशभक्ति विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के महत्व पर विचार रखे। फास्टर कमेटी की ओर से पादरी गिल की पत्नी उर्मिला गिल भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में कुसुम, संजना मसी, राजेश माइकल, नॉरिस लाल, मोहित मसी, दिनेश रिचर्ड, शैलेश लाल, रोबिन बिन्यामीन और मसी सहित अनेक लोग शामिल हुए। मीडिया प्रभारी जैकब लाल ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन हर साल देशभक्ति की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से किया जाता है।

14
1143 views