logo

मां रेशमा देवी ट्रस्ट द्वारा मनाया गया आजादी का 79 वा दिवस समारोह





रसड़ा बलिया ।। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दें रही मां रेशमा देवी सेवा ट्रस्ट द्वारा छितौनी रसड़ा में संचालित श्री रामचंद्र संस्कार सेवा केंद्र में धूमधाम से आजादी का 79 वा वर्ष दिवस पर कार्यक्रम मनाया गया छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया और विभिन्न प्रकार के अनगिनत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए इस संस्कार केंद्र में सर्वप्रथम ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ मशहूर समाजसेवी सपना किन्नर जी ने किया ।।उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बतलाया स्वतंत्रता आंदोलन में वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों के बाजी लगाते हुए शहीद हो गए उन्होंने विस्तार से बतलाया।। उन्होंने खिलाफत आंदोलन की भी चर्चा किया। गणतंत्र दिवस को शानदार ढंग से मनायें जाने के लिए संस्कार केंद्र के शिक्षक एवं संरक्षक लाल जी भाई ने पिछले 10 दिनों से ही बच्चों को रिहर्सल करवा रहे थे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए टेंट की व्यवस्था आनंद जी ने और साउंड की व्यवस्था अजय जी ने किया था। जलपान की व्यवस्था रामप्रवेश जी, रामबाबू जी,सपना जी, ने किया था। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मां रेशमा देवी सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री विकास कुमार वर्मा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुपम जी, लालजी धर्मेंद्र जी आनंद जी, रामप्रवेश जी, रामबाबू जी, छोटू जी ,आदित्य जी, मोनू जी, कृष्णा, अवनीश , सूरज ,संजीव ,अंशिका ,रूम झूम, पायल , रिश ,छोटी, साक्षी, आंचल, पायल, प्रिंस, मोहित ,मुस्कान ,गोल्डी, खुशी इत्यादि बहुत सी माता बहनें एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।।

5
119 views