logo

श्री बुद्धसेन विद्यालय में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम अद्भुत झलक

संवाददाता: देव ठाकुर

बिल्सी: नगर के श्री बुद्धसेन वार्ष्णेय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिन शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माननीय विधायक प्रतिनिधि नवनीत शाक्य एवं विद्यालय प्रबंधक गोपाल वार्ष्णेय द्वारा झंडा फहराया गया, फिर माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन किया | ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर गोपाल वार्ष्णेय ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए बताया कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। विद्यालय के प्रशासक देव ठाकुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज का यह दिन हमारे लिए इसलिए महत्व रखता है क्योंकि 1947 में आज ही के दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हम हिंदुस्तानी अंग्रेजों की गुलामी वाली बेड़ियां तोड़ने में कामयाब हुए थे | विद्यालय के प्रधानाचार्य जय सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं हार्दिक शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य की कामना की | कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र आर्य ने किया एवं संस्कृतिक कार्यक्रम की रुपरेखा में मधु एवं कुसुम का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र शर्मा, अरविन्द वार्ष्णेय, विजय यादव, अमरीन, नवनीश, मंजू एवं किरन का विशेष सहयोग रहा | इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति से नरेश वार्ष्णेय, रामसेवक वार्ष्णेय, राधेश्याम, आयुष वार्ष्णेय एवं आराम सिंह उपस्थित रहे | संवाद

11
1072 views