logo

क्या सच में किलर व्हेल ने ट्रेनर जेसिका रैडक्लिफ को मार डाला? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया कि समुद्री प्रशिक्षक जेसिका रैडक्लिफ को लाइव शो के दौरान एक ऑर्का किलर व्हेल मछली ने घातक रूप से हमला कर मार डाला। यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों बार देखा गया और लोगों में आक्रोश व चिंता फैल गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब इस वीडियो की जाँच की गई तो तथ्य-जांच में यह सच्चाई सामने आई की वीडियो पूरी तरह फर्जी है । तथ्य-जांच में सामने आया कि यह वीडियो असल में एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया था। इसमें दिखाए गए सभी दृश्य, आवाजें और किरदार पूरी तरह काल्पनिक थे।“जेसिका रैडक्लिफ”नाम की किसी प्रशिक्षक का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है और ये एक काल्पनिक पात्र है । और “पैसिफिक ब्लू मरीन पार्क” नामक कोई स्थान भी आधिकारिक तौर पर पंजीकृत नहीं मिला। वीडियो में सुनाई देने वाली आवाजें भी कृत्रिम रूप से बनाई गई थीं।इस वायरल वीडियो ने एक और चर्चित ऑर्का किस्का की ओर भी ध्यान खींचा, जिसने 40 से अधिक साल कैद में बिताए। अपने जीवन के अंतिम 12 वर्ष उसने अकेले बिताए और मार्च 2023 में बैक्टीरियल संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गई।ऑर्का हमलों की असली घटनाएं भी रहीं सुर्खियों में हालांकि यह मामला पूरी तरह मनगढ़ंत था, लेकिन अतीत में ऑर्का (किलर व्हेल) द्वारा प्रशिक्षकों पर हमले के असली मामले भी सामने आए हैं। 2010 में सीवर्ल्ड ऑरलैंडो में प्रशिक्षक डॉन ब्रैंच्यू की मौत हो गई थी, जब ऑर्का टिलिकम ने शो के दौरान उन पर हमला कर दिया था। इस घटना ने कैद में ऑर्का रखने की नैतिकता को लेकर वैश्विक बहस छेड़ दी थी।

8
446 views