logo

अगर सरकार राजू पाल के हत्यारों को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के रूप में देखती है तो विधायक जवाहर यादव के हत्यारों उदयभान

अगर सरकार राजू पाल के हत्यारों को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के रूप में देखती है तो विधायक जवाहर यादव के हत्यारों उदयभान करवरिया और उनके भाई के रूप में क्यों नही देखती । सवाल यह नजर अंदाज का इसलिए है कि की वह बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके है?

पूजा पाल को लेकर सत्ता पक्ष के लोग बहुत हमदर्दी जाहिर कर रहे है. अतीक अहमद की मौत के बाद यह लोग बहुत शान से कह रहे है कि सरकार ने न्याय कर दिया. यही लोग विधायक जवाहर यादव की हत्या पर चुप्पी साध लेते है. 1996 में इलाहाबाद के सिविल लाइंस में दिनदहाड़े AK-47 से उनकी हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी भाजपा नेता और माफिया पूर्व विधायक उदयभान करविया और उसके भाई थे. बालू के ठेको पर एकक्षत्र राज करने वाले करवरिया बंधुओं के एकाधिकार को जवाहर यादव ने जमकर चुनौती दी थी. इसलिए उनकी हत्या कर दी गई. उस समय पहली बार 1996 में इलाहाबाद में AK-47 चली थी.

करवरिया बंधुओ पर मुकदमा चला और उन्हे आजीवन कारावास की सजा हुए... इसी उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने करवरिया बंधुओं को सजा होने के ठीक 13 महीने पहले चार अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार इलाहाबाद सेशन कोर्ट में केस वापसी की अर्जी दाखिल की थी. सरकार की तरफ से कहा गया कि करवरिया बंधुओ के खिलाफ आरोप साबित होने के लिहाज से पर्याप्त सबूत नही है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ जवाहर पंडित कि पत्नी विजमा यादव हाईकोर्ट गई थी. हाईकोर्ट ने सरकार की इस अपील को खारिज करते हुए मुकदमा जारी रखने के निर्देश दिए थे. 4 नवंबर 2019 में उदयभान करवरिया और उसके दो भाईयों पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया व उनके साथी रामचंन्द्र त्रिपाठी को आजीवन कारावास की सजा हुई.

असली खेल हुआ 20 जुलाई 2024 को. योगी सरकार ने इस मामले में सजायाफ्ता पूर्व उदयभान करवरिया की समय से पहले रिहाई का फैसला किया है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी. उदयभान करवरिया इस समय आजाद है.

राजू पाल भी विधायक था और जवाहर पंडित भी. दोनो के हत्या कराने वाले भी विधायक थे. लेकिन इंसाफ का तरीका अलग- अलग. पूजा पाल ने भरे सदन में मुख्यमंत्री को न्याय दिलाने के लिए शुक्रिया कहा. मुख्यमंत्री और उनके समर्थक अपनी पीठ थपथपाते हुए खुश है. लेकिन इसी सरकार ने जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहे अपने पार्टी के पूर्व विधायक माफिया उदयभा करवरिया की सजा माफ कर दी. मो.इंतसार

5
83 views