logo

स्वतंत्रता दिवस पर RWA द्वारा झंडा आरोहण


आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर RWA ABDE Dilshad colony Delhi 95 द्वारा झंडा फहराया गया और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री R K SHARMA JI ने की और अपने साथियों श्री विनोद नायर जी सुरेश पनिकर जी ज्ञानेंद्र राय जी सुरेश सोनी जी सीनियर सिटीजन फोरम के राजेंद्र जी सुलेखचंद शर्मा जी और वरिष्ठ साथियों के साथ झंडा फहराया और राष्टगान से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन श्री कृष्णकुमार वर्मा जी किया ।सभी बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम में करीब 150 लोगों में सहभागिता की।
AIMA NEWS
BARJESH KUMAR JAIN

55
130 views