logo

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - ए आर एम हायर सेकंडरी स्कूल कटरा

ARM HIGHER SECONDARY SCHOOL KATRA :
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - ए आर एम हायर सेकंडरी स्कूल कटरा

: पवई रोड़ पर स्थित ए आर एम हायर सेकेंडरी स्कूल में दिन शुक्रवार को 79वाँ स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यापक तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। तत्पश्चात विद्यालय में ध्वजारोहण कर माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण किया | जिसके उपरांत देश भक्ति के नारों से पूरा विद्यालय गूंज उठा।

विद्यालय प्रबंधक श्री मनोज जी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देकर बताया कि आज के दिन भारत की आजादी एवं क्रान्तिकारियों के वलिदान को याद करते हैं ।
स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह ने बच्चों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर और देश के प्रति प्रेम को समझने और अपनाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करने का सन्देश दिया |

विद्यालय संचालक महोदय श्री मनोज जी ने आगामी परीक्षाओं में 96% , 98%, 99% अंक लाने वाले सभी छात्रों को क्रमशः 11000 ₹, 21000 ₹, 31000 ₹ का नगद पुरुषकार प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का एलान किया।

इस अवसर विद्यालय प्रबंधन, समस्त स्टाफ और ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

5
338 views