logo

लगातार बारिश से ढहा मकान, बकरी की दबकर मौत – ऐगवा मजरा धाना गांव के बब्लू निषाद बेघर

लगातार बारिश से ढहा मकान, बकरी की दबकर मौत – ऐगवा मजरा धाना गांव के बब्लू निषाद बेघर

कौशाम्बी। विकास खंड कौशाम्बी क्षेत्र के ऐगवा मजरा धाना गांव में लगातार हो रही तेज बरसात ने एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया। गांव के निवासी बब्लू निषाद पुत्र बन्टा निषाद का कच्चा मकान शनिवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में परिवार के लोग तो सुरक्षित बच गए, लेकिन घर के अंदर बंधी एक बकरी मलबे में दबकर मौत का शिकार हो गई।

तेज बारिश के कारण मकान की दीवारें और छत कई दिनों से कमजोर हो रही थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते मरम्मत नहीं हो सकी। अचानक हुई भारी बारिश ने मिट्टी और खपरैल से बना पूरा मकान गिरा दिया। इस हादसे में बब्लू निषाद का सारा घरेलू सामान भीगकर खराब हो गया।

अब बब्लू निषाद का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। खाने-पीने से लेकर सोने तक की व्यवस्था ठप हो गई है। पीड़ित बब्लू निषाद ने बताया कि वह रोज मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मकान टूट जाने के बाद अब उनके सामने बारिश से बचने और बच्चों को सुरक्षित रखने की सबसे बड़ी चुनौती है।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत पक्का मकान, आर्थिक सहायता, पशु हानि का मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में कई कच्चे घर खतरे में हैं और समय रहते ध्यान न दिया गया तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।

4
75 views