logo

"स्मार्ट मीटर के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा का देश व्यापी विरोध प्रदर्शन, 20 अगस्त 2025" !

कपुरी :- अखिल भारतीय किसान सभा, स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में देश व्यापी विरोध प्रदर्शन 20 अगस्त 2025 को कर रहा है !
उपरोक्त विरोध प्रदर्शन जिला यमुनानगर -हरयाणा में 20 अगस्त 2025 सुबह 10.30 बज़े S E ऑफिस, उत्तर हरयाणा बिजली वितरण निगम, नज़दीक भाई कन्हैया जी चौक यमुनानगर में किया जाएगा (मांगें निम्नलिखितनुसार हैं) !
सरदार गुरभजन सिंघ मझेल राज्य अध्यक्ष, एडवोकेट धर्मपाल सिंघ चौहान राज्य सहसचिव, श्री विजय पाल सिंघ जिला अध्यक्ष और सरदार दिलबाग़ सिंघ जिला सचिव ने अपील की है, भारी संख्या में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने का कष्ट करें !

5
484 views