logo

*केंद्र ने GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है और 5% और 18% की दो दरें प्रस्तावित की हैं: सरकारी सूत्र.*

💥 *बड़ी खबर*💥
*भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की नई दरों से रियल स्टेट कारोबारी और शासकीय रोड बिल्डिंग इंफ्रा से जुड़े कारोबार में GST होगी 5%, कारोबारियों को लगेगा बड़ा झटका*
रियल स्टेट और रोड बिल्डिंग इंफ्रा से जुड़े शासकीय कारोबारी GST बिल पर कर रहे थे बड़ा खेल, सरकार ने फर्जी बिलिंग के खेल को पकड़ कर इनका खेल किया खराब, रियल स्टेट और रोड इंफ्रा बिल्डिंग के शासकीय कारोबारी 28% और 18% के GST वाले फर्जी बिल पर सरकार को लगा रहे थे चूना, व्यापारियों और कारोबारियों द्वारा GST बिलों को 4% से 5% में खरीदने बेचने का नया व्यापार हो गया था शुरू, सरकार ने अब इन दोनों क्षेत्रों में GST को 5% में किया फिक्स, अब 28% और 18% स्लैब की 90% वस्तुएं 5 % स्लैब में आ जाएंगी, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ होगा। कपड़ा, सीमेंट, उर्वरक, लोहा, नवीकरणीय ऊर्जा, मोटर वाहन, हस्तशिल्प, कृषि, स्वास्थ्य, और बीमा जैसे क्षेत्रों को सबसे अधिक लाभ होने की उम्मीद है।..

0
12 views