खड़े गणेश जी पर मेला 26 से, अजय गुप्ता अध्यक्ष नियुक्त
कोटा, 16 अगस्त। श्री खड़े गणेश जी उत्सव आयोजन समिति की बैठक शनिवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। अध्यक्षता मेला संयोजक ओम गुंजल ने की। इस दौरान गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में खड़े गणेश जी मंदिर पर आयोजित होने मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। मेला संयोजक ओम गुंजल (पार्षद) ने सर्वसम्मति से अजय गुप्ता को मेला अध्यक्ष नियुक्त किया। गुंजल ने बताया कि मेला उद्धघाटन 26 को होगा। वहीं 27 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेले को भव्य बनाने के लिए प्रबुद्धजनों से सुझाव लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर हेमन्त शर्मा, नरेन्द्र मीणा, सतेन्द्र यादव, जगदीश यादव, नवीन दिवाकर, दीनदयाल शर्मा, नन्दलाल कसाना, रविंद्र चिकारा, शिवकरण, देवीशंकर पहाड़िया, राघव शर्मा, कमल मेघवाल उपस्थित रहे।