logo

सूरत - फर्जी नाम से आधार-पैन बनवाने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, 4 Aadhaar और 1 PAN कार्ड बरामद


सूरत की एसओजी टीम ने मिनी गोवा रोड इलाके से मुस्लिम युवक सुल्तान उर्फ सुनील मंडल और नेपाल मूल की महिला स्मिती उर्फ स्वाति पटेल को गिरफ्तार किया है. दोनों पर फर्जी नाम से आधार और पैन कार्ड बनवाने का आरोप है. पुलिस ने उनके पास से कई नकली दस्तावेज जब्त किए हैं. आरोपियों ने यह पहचान हिंदू इलाकों में रहकर नौकरी और आवास हासिल करने के लिए बनाई थी.सूरत पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने फर्जी दस्तावेज बनवाने के मामले में एक मुस्लिम युवक और नेपाल मूल की एक हिंदू महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार आधार कार्ड (Aadhaar Card), एक पैन कार्ड (PAN Card) और 75 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई अल्थान पुलिस थाना क्षेत्र के मिनी गोवा जाने वाली सड़क से की गई.जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी 29 वर्षीय सुल्तान उर्फ सुनील मंडल अब्दुल शेख, मूल निवासी मुस्लिमपाड़ा (पश्चिम बंगाल) और 34 वर्षीय स्मिती उर्फ स्वाति पटेल उर्फ इशिका सिंह सुंदरसिंह तमग, मूल निवासी सुंदरिजलगाम (नेपाल) हैं. दोनों पहले भी वेश्यावृत्ति के मामले में पकड़े जा चुके हैं. सुल्तान को सूरत के पूना थाना पुलिस ने पहले वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसने डेढ़ महीने जेल में बिताए थे।

रिपोर्ट - रजनीश पाण्डेय
जिला - सूरत गुजरात

6
47 views