
पांचजन्य सभागार पहुंचे सीएम योगी, जोरदार हुआ स्वागत
लखनऊ, 16 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ स्थित पांचजन्य सभागार में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही सीएम योगी सभागार में पहुंचे, उपस्थित जनसमूह ने तालियों और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदल रहा है और "सुरक्षित, समर्थ और समृद्ध प्रदेश" के निर्माण की दिशा में राज्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और युवाओं की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली। कई वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व की सराहना की और उनके द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को प्रदेश के लिए लाभकारी बताया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता का विश्वास ही है जो सरकार को लगातार बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।