
79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
(सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर में देशभक्ति की गूंज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां)
जमालपुर, 15 अगस्त – सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन से हुआ, जिसने वातावरण को गर्व और उत्साह से भर दिया। विद्यालय के सचिव चंद्रशेखर खेतान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान की गूंज और लहराते तिरंगे ने प्रांगण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मुख्य अतिथि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सभी ने कुर्बानियाँ दीं, इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।
जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय गौरव और बलिदान की स्मृति बताया और भारत माता की जय का उद्घोष किया।
प्रधानाचार्य छठु साह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्या भारती के पंच परिवर्तन एवं चार आयामों के आधार पर विद्यालय के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने अभिभावक एवं मातृ गोष्ठियों में सहभागिता का आग्रह किया।
आचार्या मांडवी ने ‘उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती…’ गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें ‘देश रंगीला’, ‘राधा कैसे ना जले’ और ‘वरसाने की छोरी’ विशेष आकर्षण रहे।
मंच संचालन शालिनी एवं माही कुमारी ने किया। कार्यक्रम प्रमुख शर्मीली बाला ने देशभक्ति की पंक्तियाँ सुनाकर शुभकामनाएँ दीं। आदित्य भट्ट ने एकल गीत, प्रथमेश ने कविता, मोहिता ने भाषण, तथा शालिनी, हर्षिता और अनुष्का ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। कक्षा नवम की छात्राओं द्वारा समूह योग का प्रदर्शन किया गया।
भैया प्रत्युष कुमार ने आभार ज्ञापन किया। ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष बच्चन सिंह, सचिव चंद्रशेखर खेतान, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य उदय प्रकाश, सदस्या शैल कुमारी, शोभा निशु, प्रो. विजय कुमार, राकेश नारायण अम्बष्ठ, उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार सहित सभी आचार्य-आचार्या एवं भैया-बहन उपस्थित रहे।