
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवपुरा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया हर्षोल्लाह से , 52 प्रतिभाओं का किया सम्मान।
कोटा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवपुरा, कोटा में डॉ. मो. यावर खान ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिशंकर शर्मा, से.नि.आचार्य, रसायन विभाग, राजकीय महाविद्यालय, कोटा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वार्ड पार्षद श्रीमती नन्द कंवर हाड़ा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की अच्छी सेवाओं के बारे में डॉ. साहब का धन्यवाद किया तथा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। राजेन्द्र गुप्ता देहदानी एवं योगेश कुमार नामा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान समारोह में केन्द्र पर कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी, जनता क्लिनिक के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डॉ. यावर खान एवं मुख्यअतिथियों द्वारा वर्ष पर्यन्त स्वाथ्स्य केन्द्र पर होने वाले समस्त गतिविविधयों सहयोग करने के फलस्वरूप लगभग 52 प्रशस्ति-पत्र वितरित करके सम्मानित किया। निकुंज शिक्षण संस्थान के सचिव योगेश कुमार नामा ने समस्त आशा सहयोगिनियों को 1 माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की।