logo

बृजमनगंज: लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज व इंटर कालेज में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस


बृजमनगंज l
लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज भगतपुर पश्चिम बृजमनगंज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति के गीतों और नृत्यों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक कमलेश पांडे, श्रीमती विजय लक्ष्मी पांडे एवं नीलाक्षी पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर किया l
कॉलेज के प्रबंधक श्री पांडे ने ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहें।
इस दौरान प्राचार्य श्री राम सिंह, रत्नेश पांडे, योगेंद्र सिंह,पंकज यादव, दीपक कुमार, विजय मिश्रा, परम मनोहर पांडे, समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे l



*2-लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण*

लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज भगतपुर पश्चिम बृजमनगंज में स्वतंत्रता दिवस की 79वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवर्ष पांडे व निलाक्षी पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया l कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया।
कॉलेज के प्राचार्य सतीश यादव ने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस का महत्व हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद करने और उनके बलिदानों को सम्मान देने में है। यह दिन हमें हमारे देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है और हमें अपने देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस दौरान शिक्षक लालजी विश्वकर्मा,पिंटू चौरसिया, राम प्रसाद अर्जुन कुमार, अनिल यादव,अर्जुन राय, कैलाश गुप्ता मनीष मौर्य, बाबूराम चौरसिया, रोशनी चौरसिया सबरा खातून, सपना,ज्योति नागवंशी, मीरा गुप्ता,अर्चिता, आशुतोष गुप्ता, प्रहलाद, छात्र-छात्राएं सहित समस्त अविभावक मौजूद रहे l

6
177 views
1 comment