logo

Moradabad News: कल शाम छह बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

मुरादाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। शनिवार शाम छह बजे से देररात दो बजे भारी वाहनों की एंट्री शहर में पूरी तरह बंद रहेगी। इसके अलावा रोडवेज और निजी बसों के लिए भी रूट तय किए गए हैं। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर के एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों से शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक रहती है लेकिन 16 अगस्त को यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से बढ़ाकर रात दो बजे तक लागू रहेगी।यह रहेगी व्यवस्था
- कांठ रोड से आने वाली रोडवेज की बसें विवेकानंद तिराहे तक जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी
- बिलारी, संभल और दिल्ली रोड से आने वाली रोडवेज और निजी बसें टीपीनगर तक आएंगीं और यहीं से वापस जाएंगी।
- ठाकुरद्वारा, काशीपुर, स्वार, टांडा रोड से आने वाली बसें काशीपुर तिराहे तक ही जाएंगी और वहीं से वापस जाएंगी।
- रामपुर, बरेली की ओर से आने वाली बसें हनुमान मूर्ति तिराहे तक जाएंगी और उसी स्थान से वापस लौटेंगी। मोहम्मद नसीम 📰 न्यूज टाईप मुरादाबाद

0
57 views