logo

ग्राम पंचायत चारपारा शासकीय रोपणी उद्यान के प्रभारी अधीक्षक शिव सेवक पैकरा को राजस्व मंत्री टन्कराम वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ग्राम पंचायत चारपारा बलौदा के शासकीय रोपणी उद्यान के प्रभारी अधीक्षक शिव सेवक पैकरा को स्वतंत्रता दिवस समारोह की पावन अवसर पर राजस्व मंत्री टन्कराम वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे आदिवासी समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बधाई देने में राजेन्द्र सिंह कवर श्रीमति गंगोत्री कवर जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, श्री रामकृष्ण बिंझवार, मनमोहन, सोनझरी, रामनारायण, बनवासी बिंझवार, अरविंद सिंह, राम खिलावन, रामसिंह, प्रितम सिंह, गोकुल, चंद्रहास जगत, रामप्यारे, परमेश्वर सिंह, कमलेश मैना, उतारा मेराबी, बजरंग सिंह, खिलेन्द्र, सहदेव कंवर, हरेंद्र सिंह, बेदराम, सुख सागर सिंह, मदन लाल सहित समाज के लोग जन प्रतिनिधि ने भी बधाई हार्दिक शुभकामनाएं दी।

31
648 views