logo

जमशेदपुर : आजादी के लिए जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण त्यागे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता

आजादी के लिए जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण त्यागे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर (झारखंड)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा बाजार, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कोहिनूर टावर के पास पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा वीर शहीदों को देश का असल हीरो बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण त्यागे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही हो सकता है कि हम देश पर कभी आंच नहीं आने दे बलिदानियों के कारण ही आज हम स्वतंत्र रूप से रह पा रहे हैं खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने समस्त राज्यवासी एवं जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भारती के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन करते हैं देश के आजादी की लड़ाई में ना जाने हमारे कितने सूफी, संतों, महापुरुषों, देशभक्तों ने मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति दिया है आजादी हमारे वीरों के बलिदान से, उनके त्याग से मिली है सभी वीर योद्धाओं को शत शत प्रणाम करता हूं।

आजादी की लड़ाई में झारखंड के वीर बलिदानियों भगवान बिरसा मुंडा, शहीद तिलका मांझी तथा वीरांगनाओं के नेतृत्व में सैकड़ों आंदोलन हुए जिसमें झारखंड के वीरों ने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

16
722 views