logo

Aima news । सीहोर भोपाल न्यू दिल्ली सीहोर जिला के ग्राम पंचायत रायपुर नयाखेड़ा में 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में ग्राम

Aima news । सीहोर भोपाल न्यू दिल्ली
सीहोर जिला के ग्राम पंचायत रायपुर नयाखेड़ा में 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा हुई सभी ग्रामीण जनो ने अपनी अपनी समस्या बताई ग्रामीण जनों का कहना हैं कि ग्राम के लोगो को बारिश में भी पीने के पानी की समस्या को झेलना पड़ रहा है रोड नाली भी अधूरी पड़ी हुई हैं पंचायत के सरपंच बाबूलाल मेवाड़ा सचिव आजाद मेवाड़ा जनपद सदस्य जितेंद्र भाटी ग्राम के नोडल अधिकारी भगवान दास प्रजापति जी ने लोगो को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निरकरण किया जाएगा

0
46 views