logo

बेंगलुरु अग्निकांड में जालौर का एक परिवार जलकर राख, सिलेंडर फटने से हुई 6 लोगों की दर्दनाक मौत



राजस्थान के रेगिस्तान की माटी से दूर कर्नाटक की राजस्थानी बेंगलरू में बीती रात हुए एक भयावह अग्निकांड ने जालौर जिले को गहरे सदमे में डाल दिया इस दर्दनाक हादसे में जालौर के मोदरा गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई आग की लपटे इतनी भीषण थी कि देखते देखते एक पूरा परिवार आग की चढ़ गया भेंट

17
921 views