logo

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां में नवीन प्रशासनिक भवन का कुलगरू प्रो. एसके सिंह ने किया उद्घाटन

कोटा/बांरा, 15 अगस्त, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां के नवीन प्रशासनिक भवन का उद्घाटन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एस. के. सिंह ने किया। आरटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कुलगुरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल गुप्ता एवं संपूर्ण महाविद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं प्रदान की। प्रशासनिक भवन का उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो. सिंह ने कहा कि नव प्रशासनिक भवन के निर्माण और संस्थागत सुविधाओं के विकास के साथ ही महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को गति मिलेगी और हमारे हितधारक लाभान्वित होंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के उन्नयन हेतु राज्य सरकार की संकल्पना को साकार करते हुए विश्वविद्यालय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देने के लिए सभी अकादमिक और प्रशासनिक सुविधाओं के विकास की प्रतिबद्धता के साथ नित्य नए आयाम स्थापित कर तकनीकी शिक्षा की नीतियों का सफल क्रियान्वयन कर रहा हैं। राज्य सरकार के दृष्टिकोण उच्च, तकनीकी और कौशल शिक्षा को विकसित करते हुए प्रदेश के युवा को सक्षम बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन दुवारा समय-समय पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विकास हेतु सार्थक प्रयास किए गए है। आज विश्वविद्यालय की जनहितकारी नीतियों के फल स्वरुप असंख्य युवा राज्य सरकार की शैक्षिक नीतियों का लाभ उठा सकेंगे। जिससे प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के प्रति माहौल अनुकूल माहौल का निर्माण हुआ है।

16
6318 views