logo

नागौर : दरगाह सैयद अहमद अली शाह मस्त का 108 वां बड़ा उर्स आज।

मीडिया कवरेज : शलारूख जोया

नागौर। शहर के किले की ढाल स्थित दरगाह सैयद अहमद अली शाह मस्त का 108 वाँ बड़ा उर्स आज मनाया जा रहा है, इस मुबारक मौके पर भारत राजस्थान के जिले बीकानेर सहित कई जिलों से जायरीन पहुंचे जियारत करने, शाम 6 बजे चादर शरीफ लेकर जायरीन पहुंचे दरगाह देर रात्रि को होगा कवाली का प्रोग्राम । इस मौके पर उर्स सहयोगकर्ता सूफी साहब दरगाह सदर हाजी शमशेर खोखर उर्फ मुन्ना भाई, सैय्यद सदाकत सुलेमानी सदर वक्फ कमेटी मदरसा हानिफिया सूफिया, पीर मोहम्मद एडवोकेट, तबरेज खान, अयूब लोहार, हाजी गुलज़ार खान शौकत खान नूरखानी, इलियास गौरी, कैमरामैन बशीर खान मौके पर उपस्थित। लंगर का आयोजन जारी है

12
804 views