logo

# तीस्ता -संकोष डूवर्स न्यूज अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी। # मदारीहाट,दिनांक 16/08/3025,10:30 AM

# आज दिनांक 16/08/2025 ,10:30 को जल्दापारा राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत प्रकृति उद्यमिता केंद्र पर भारत-नेपाल पर्यटन सम्मेलन ' 2025 का आयोजन हुआ।
* नेपाल सरकार के पर्यटन विभाग के उच्च पदाधिकारी वर्ग तथा पर्यटन विभाग के अधिकारीयों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।
* भारत सरकार के तरफ से मदारीहाट -बीरपाड़ा खंड विकास अधिकारी, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, मदारिहाट-बीरपाड़ा खंड पंचायत समिति सभापति महोदया तथा वन विभाग के उच्च पदाधिकारी वर्ग ने भी सम्मेलन में मौजूद रहे।
* जैव विविधता, यातायात सम्बन्धी कठिनाई तथा पर्यटन संबंधी विभिन्न आयामों पर चर्चा हुआ।
* पूर्वी डूवर्स पर्यटन विकास संघ द्वारा सुसंगठित तरीके से सम्मेलन का आयोजन किया गया।

12
274 views