
चौथ का बरवाड़ा ,सवाई माधोपुर जिला: देशवाली पंचायत चोरसी राजस्थान ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार
देशवाली पंचायत चोरसी राजस्थान ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे सवाई माधोपुर जिला , चौथ का बरवाड़ा में आज मदरसा तालीमुल कुरआन देश वालियांन जिलाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर आज चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया । मुख्य चुनाव अधिकारी गुलजार मोहम्मद पीह ने जानकारी देते हुये बताया कि तीनों पदों के लिए कुल एक एक आवेदन प्राप्त हुए जिसमे जिलाध्यक्ष के पद लिए मोहम्मद अरशद खान तंवर शिवाड़, सचिव पद के लिए फारूक हुसैन गुज व कोषाध्यक्ष पद के लिए शाहबाज खान चौथ का बरवाड़ा ने आवेदन किया इनके सामने कोई अन्य आवेदन नही होने पर समाज की सर्वसहमति से तीनों पदों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी निजाम खा गोड़ किशनगढ़, पर्वेक्षक हुसैन मोहम्मद गहलोत जयपुर, सहायक पर्वेक्षक सरफू दिन पंवार,व चुनाव कमेटी अधिकारी तालिब हुसैन फुलेरा, प्रदेश सचिव हनीफ खान देशवाली,आसिफ भाई खिलजी फागी ने सभी पदाधिकारियों को पद व गोपियनता की शपथ दिलाई व सवाई माधोपुर देशवाली समाज के मोजीज लोग दिलदार मो, निसार खान,शाहिद मो,इमामुद्दीन, अब्दुल सलाम, कमरूदीन, अब्दुल नईम,आरिफ मो, ईद मो,अब्दुल रज्जाक, इसरार मो, मजीद मो, सलाम मास्टर, रहीम मो, अदनान, जाहिद मो, सफी मो,जमील मो, इस्माइल मो, व तमाम समाज के मोजीज लोगो के सहयोग से निर्विरोध चुनाव सम्पन करवाने पर शुक्रिया अदा किया।