logo

झंडारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

कोटा, 16 अगस्त। रोटरी क्लब कोटा की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस छावनी स्थित रोटरी बिनानी सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश पर्व थीम पर आयोजित समारोह में भारत की परतंत्रता से स्वतंत्रता तक की थीम पर नाट्य का मंचन किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं देशभक्ति के जोश ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि सदस्यों ने झांसी की रानी के संघर्ष, मंगल पांडे की 1857 की पहली क्रांति, महात्मा गांधी का सत्याग्रह, सरदार पटेल के राष्ट्रवाद का दृढ़ संकल्प, भगत सिंह के बलिदान और चंद्रशेखर आजाद की अडिग प्रतिज्ञा, लाल-बाल- पाल के3 क्रांतिकारी उद्घोष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” पर संवेदनशील नाटक का मंचन किया।

कोषाध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि 200 से अधिक सदस्यों ने सपरिवार राष्ट्रप्रेम के इस उत्सव को मनाया। सभी के सहयोग एवं  ऊर्जा और देशभक्ति से यह पर्व सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गर्व, एकता और भावना का संगम बन गया।समारोह का प्रारम्भ क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी द्वारा झंडारोहण कर किया गया। एक साथ एक स्वर में राष्ट्र गान गाकर सभी ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम की चेयरमैन शिखा - कपिल गुप्ता   प्रोजेक्ट डायरेक्टर  गार्गी - रजनीश चौहान, कुमार विकास - शालिनी जैन, बृजेश - मनीषा मुक्तावत, भुवनेश -हिमांशी गोस्वामी ने  कार्यकम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

17
639 views