logo

जांगिड़ समाज पाली ने मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस।

जांगिड़ समाज पाली ने मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस।

पाली शनिवार 16 अगस्त/ श्री विश्वकर्मा जागिड़ समाज सेवा समिति पाली द्वारा 79 वा स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार 15 अगस्त को प्रात: 8:30 बजे श्री विश्वकर्मा भवन दुर्गादास नगर पाली में मनाया गया। मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर हॉनरेरी लेफ्टिनेंट पुखराज जॉपिंग, पूर्व वायु सेना सार्जेन्ट महेन्द्र बुढल, समाज अध्यक्ष रामचन्द्र पिड़वा, पूर्व प्राचार्य उच्च शिक्षा डाॅ बंशीलाल पाखरवड , वरिष्ठ शिल्प कला मर्मज्ञ रामनिवास बादल, समाज सेवी दलपत राज उमरानियां, महिला अध्यक्ष अयोध्या देवी एवं नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों का समाज की और परम्परागत स्वागत सम्मान किया गया। सुबेदार पुखराज जोपिग ने कहां की देश सर्वोपरि है तिरंगा हमें राष्ट्र भक्ति का संदेश देता है समाज में सेना की तरह अनुशासन होने पर समाज एकता और संगठन शक्ति को बल मिलता है। वायुसेना सार्जेंट महेन्द्र बुढल ने राष्ट्र की रक्षा में वायुसेना के शोर्य और अनुशासन पर उद्बोधन दिया। बंशीलाल पाखरवड ने तिरंगे के महत्व पर विचार व्यक्त किए। जांगिड़ हनुमान आर्य ने सैनिक और उसकी विधवा मां की एक मार्मिक कविता -
वंदन करो उस मां को जो हर मां से बड़ी है। सुनाई जिसकी उपस्थित दर्शकों द्वारा बार- बार तालियां बजाकर मुक्त कंठ से सराहना की गई ।

प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य एवं अमरचंद बुढल ने बताया कि कार्यक्रम भामाशाह भंवरलाल आसदेव, हिंगोला कला परिवार के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें श्री विश्वकर्मा जांगिड. समाज सेवा समिति, श्री जांगिड ब्राह्मण नवयुवक मण्डल पाली, एवं श्री विश्वकर्मा महिला मण्डल पाली के सदस्यों का सहयोग रहा। समाज अध्यक्ष रामचन्द्र पिडवा द्वारा सभी समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन एंकर अशोक जांगिड़ ने किया। अतः में सबको मिठाई वितरण कर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।

43
1045 views