logo

रोहित दूबे हेड ब्वॉय एवं मानसी सिंह चुनी गई हेड गर्ल्स

प्रयागराज 15 अगस्त 2025।पंडित रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज में विद्यार्थी परिषद का गठन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री डी के तिवारी एवं प्रबंधक श्री विकास चन्द्र मिश्र थे।उल्लेखनीय है कि छात्रों के पास अपने स्कूल में अपनी बात कहने और योगदान देने का अवसर होना चाहिए। यह ज़रूरी है कि उन्हें स्कूल में उनके लिए चिंताजनक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया जाए। यह भी उतना ही ज़रूरी है कि उनकी बात सुनी जाए और उन्हें स्कूल के उद्देश्यों और लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। छात्र परिषदें एक प्रतिनिधि संरचना प्रदान करती हैं जिसके माध्यम से छात्र चिंताजनक मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं और स्कूल तथा व्यापक समुदाय के लिए लाभकारी पहल कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स काउंसिल में रोहित दूबे को हेड ब्वॉय एवं मानसी सिंह हेड गर्ल्स चुनी गई। वाइस हेड ब्वॉय अर्जुन सिंह एवं वाइस हेड गर्ल्स अनुराधा मिश्रा, एक्टिविटी इंचार्ज ब्वॉय शिवेंद्र सिंह, एक्टिविटी इंचार्ज गर्ल्स रिमझिम राय, स्पोर्ट कैप्टन ब्वॉय सार्थक श्रीवास्तव,स्पोर्ट कैप्टन गर्ल्स वैष्णवी द्विवेदी, रेड हाउस कैप्टन अनिमेष केसरवानी,रेड हाउस वाइस कैप्टन साक्षी सिंह, येलो हाउस कैप्टन कोमल सिंह, येलो हाउस वाइस कैप्टन वैभव सिंह चौधरी, ब्लू हाउस कैप्टन शिवांग सरकार,ब्लू हाउस वाइस कैप्टन रूमा अफसार, ग्रीन हाउस कैप्टन राजनंदिनी त्रिपाठी एवं ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन मोहम्मद साजिद चुने गए। सभी नव निर्वाचित सदस्यों को उनके पद का बैच, फ्लैग एवं हाउस एंबेलम मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र तिवारी ने विद्यार्थी परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में श्री दिलीप द्विवेदी, श्री सुशील सिंह, श्री विकास सिंह सुश्री फरीन अलीम व जरीन अलीम एवं विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहे।

1
47 views