logo

अकलंक पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह, देश भक्ति गीतों और रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर।

कोटा। बसंत विहार स्थित अकलंक पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन उत्साह और देशभक्ति की उमंग के साथ संपन्न हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीत, बैंड परेड एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे संस्था के अध्यक्ष पीयूष जैन ने संपन्न किया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव अनिमेष जैन सहित अन्य पदाधिकारी, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गान के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, सोलो सॉन्ग और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर देशभक्ति का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य पंकज जैन ने किया, जबकि संस्था के अध्यक्ष पीयूष जैन, सचिव अभिनेश जैन और कोषाध्यक्ष कपिल जैन ने अतिथियों को संबोधित किया।

5
58 views