logo

टेबल बेंच प्रकार विद्यार्थियों के खिले चेहरे, भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा ने राजकीय विद्यालय को दी फर्नीचर की सौगात।

कोटा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, शिवाजी शाखा कोटा द्वारा गोद लिए गए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दुर्गा बस्ती में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष गोपाल लाल मूंदड़ा ने की।सचिव रामस्वरूप चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, शिवाजी महाराज और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वंदे मातरम् राष्ट्रगीत की सामूहिक गान के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर अरविंद गोयल ने बच्चों से स्वतंत्रता दिवस से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक दिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा जैन ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को संस्कारित जीवन जीना चाहिए और राष्ट्र को गौरवान्वित करने का संकल्प लेना चाहिए।
समारोह के दूसरे चरण में विद्यालय को फर्नीचर सौगात मिली। क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल एवं शाखा पदाधिकारियों की उपस्थिति में विद्यालय के कक्षाओं हेतु तीन-सीटर टेबल-बेंच के 30 सेट भेंट किए गए। नई सुविधा पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और विद्यालय परिवार ने इस पहल का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन शाखा की सदस्य किरण शर्मा ने किया। समारोह में किशनलाल काबरा, पुरुषोत्तम पंचोली, आनंद पंचोली, जितेंद्र गगरानी, सुनीता गगरानी, ओमप्रकाश शर्मा, मुकुट बिहारी गुप्ता, जे.के. गुप्ता, दिगंबर काटरे, अरविंद न्याती, एम.के. गोयल, के.के. चरौरा, गोपाल काबरा, सी.बी. शर्मा, उमेश केशवानी, एस.एम. घाटिया एवं ताराचंद मालिक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में शाखा सचिव रामस्वरूप चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

8
105 views